DC vs MI WPL 2025 Final when and where to watch live playing xi venue timing pitch report know.

WPL 2025 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली ग्रुप स्टेज के दौरान टॉप पर रही थी और लगातार तीसरी बार फाइनल में क्वलिफाई किया है. दिल्ली की टीम पहले दो सीजन में ट्रॉफी से बस एक कदम दूर रह गई थी, लेकिन इस बार वह चैंपियन बनने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ग्रुप स्टेज में दूसरे नंबर पर रही थी. इसके बाद उसने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को रौंदकर फाइनल में एंट्री मारी. वह पहले सीजन में दिल्ली को हराकर चैंपियन रह चुकी है और अब फिर से इसी नतीजे को दोहराना चाहेगी.

फाइनल में किसका पलड़ा भारी?

इस सीजन में ग्रुप स्टेज के दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए. इन दोनों ही मैचों में मेग लैनिंग की दिल्ली, हरमनप्रीत की मुंबई पर भारी पड़ी. वहीं, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में 7 मुकाबलों में 4 में दिल्ली और 3 में मुंबई को जीत मिली है. इस हिसाब से देखें तो दिल्ली का पलड़ा भारी है. इसके अलावा, इस सीजन में दिल्ली की टीम हर डिपार्टमेंट में मजबूत दिखी है. टीम सेलेक्शन भी जबरदस्त रहा है. कप्तान मेग लैनिंग भी फॉर्म में लौट आई हैं. वहीं, शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन टॉप ऑर्डर में लगातार रन बना रही हैं. हालांकि, मिडिल ऑर्डर अभी तक कमजोर दिखा है. नंबर 4 से 7 के बल्लेबाजों का औसत इस सीजन महज 17.5 का रहा है. वहीं, उन्होंने सिर्फ 116 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो एक चिंता का विषय है.

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसका भी टॉप ऑर्डर पावर पैक से भरा हुआ है. टॉप ऑर्डर में नैट सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. इस सीजन में दोनों ने कमाल की बैटिंग की है. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर मैच फिनिश करने का दम रखती हैं. लेकिन पावरप्ले के दौरान विकेट चटकाना दिल्ली की मजबूती रही है. उसके गेंदबाजों ने पावरप्ले में 23.84 की औसत से 50 विकेट चटकाए हैं. लेकिन मुंबई की गेंदबाजी भी कम नहीं है. उन्होंने 22.68 की औसत से 61 विकेट हासिल किए हैं. इन पहलुओं को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कोई भी टीम कमजोर नहीं है. इसलिए दोनों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है.

क्या होगी Playing XI?

दिल्ली कैपिटल्स की टीम सेट लग रही है और उसकी ओर से किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने पिछले कुछ मैचों में प्रयोग किए हैं. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने पारुनिका सिसोदिया की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक को मौका दिया था. ऐसे में देखना होगा कि वह फाइनल में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी या पारुनिका को वापस टीम में लेकर आएगी.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित Playing XI:

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, टिटास साधु.

मुंबई इंडियंस की संभावित Playing XI:

हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नैट सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक.

कैसा रहेगा मौसम?

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, 15 मार्च को मुंबई में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक गिर सकता है. इसका मतलब है कि मैच में बारिश की बाधा नहीं आएगी.

कैसी होगी मुंबई की पिच?

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. फाइनल में एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है. ऐतिहासिक रूप से इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा मिलता है. इसलिए फाइनल में टॉस एक अहम फैक्टर साबित हो सकता है. WPL 2025 में इस मैदान पर अभी तक 3 मैच खेले गए हैं, और तीनों ही मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की जीत हुई है.

कितनी है प्राइज मनी?

WPL की शुरुआत 2023 में हुई थी. अभी इसके केवल 2 सीजन हुए हैं. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने, वहीं दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता था. इस दौरान विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि उपविजेता टीम को 3 करोड़ रुपये मिले थे. इसके अलावा, ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं को 5-5 लाख रुपये दिए गए थे. इस बार भी यही प्राइज मनी रखी गई है.

कब और कहां देखें मैच?

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL 2025 का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को शाम 7 बजे टॉस के साथ शुरू होगा. वहीं, 7:30 बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा. इसे फैंस टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी.

Leave a Comment