Wpl 2025 prize money comparison with psl Delhi Capitals vs Mumbai Indians Final.

महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार फाइनल मैच खेलेगी. लेकिन पिछले दोनों मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, मुंबई की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने पहले सीजन में खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मैच जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपए की प्राइज मनी मिलेगी, जो पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना में काफी ज्यादा है.

महिला प्रीमियर लीग 2025 की प्राइज मनी

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए प्राइज मनी के लिए कोई ऐलान नहीं किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी पिछले सीजन के बराबर ही प्राइज मनी दी जाएगी. 2024 सीजन में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता था. तब आरसीबी को 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी गई थी. वहीं उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपए मिले थे. जो पाकिस्तान सुपर लीग से काफी ज्यादा है.

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. पीएसएल 2024 में विजेता टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड को 4.13 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि उपविजेता मुल्तान सुल्तान को 1.65 करोड़ रुपए दिए गए थे. यानी पाकिस्तान सुपर लीग प्राइज मनी के मामले में महिला प्रीमियर लीग से काफी पीछे हैं. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग आईपीएल की प्राइज मनी के तो आसपास भी नहीं है. आईपीएल में विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए दिए जाते हैं.

ऑरेंज कैप-पर्पल कैप विनर को मिलेंगे इतने रुपए

आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग में भी खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दी जाती हैं. ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी को मिलती है, जिसे 5 लाख रुपए का इनाम भी दिया जाता है. वहीं, पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज को दी जीती है. पर्पल कैप के साथ भी 5 लाख रुपए की प्राइज मनी दी जाती है. फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में नैट साइवर-ब्रंट सबसे आगे हैं. वहीं, हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

Leave a Comment